शुगर मिल की बड़ी लापरवाही, केमिकल रहित गंदे पानी देने से किसान की पूरी फसल सूखी

2020-10-14 12

सीतापुर- शुगर मिल की बड़ी लापरवाही उजागर, केमिकल रहित गंदे पानी देने से किसान की पूरी फसल सूखी। शुविधाओ के नाम पर बहुत बड़ा धोखा किया। मिल के पानी से किसान की खड़ी फसल सूख गयीं। पीड़ित किसान आत्महत्या करने को मजबूर, मिल के अधिकारी पूरा मामला दबाने में जुटे, राहत के नाम पर किसान को गुमराह कर रहे।

Videos similaires