The dargah of Chandasa Baba of Midnapore district of West Bengal has been a center of religious faith for years. People of every religious community come here to bow down and pray. Religious people who come here say that This dargah is the center of faith of every religion. No matter what caste or community the visitors come from, devotees bow their heads in front of the temple and show their respect to the revered Sufi saint and pray for the well being of his family.
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के चंदसा बाबा की दरगाह सालों से धार्मिक आस्था का केन्द्र बनी हुई है। यहां हर धर्म समुदाय के लोग सिर झुकाने और प्रार्थना करने के लिए आते हैं। यहां आने वाले धर्म प्रेमी लोगों का कहना है कि ये दरगाह हर धर्म की आस्था का केन्द्र है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि यहां आने वाला किस जाति या समुदाय से हैं, भक्त मंदिर के सामने अपना सिर झुकाते हैं और श्रद्धेय सूफी संत के प्रति अपना सम्मान दिखाते हैं और अपने परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं।
#India #Midnapur #WB #Communal #ChandsaBaba #BallavpurMirzaMoholla