रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की 33 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद शानदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 82 रन से मात दी। डिविलियर्स (AB de Villiers) ने 73 रन की पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए। लेकिन एक छक्का सबसे खास था। कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) की गेंद पर डिविलियर्स (AB de Villiers) ने इतना लंबा छक्का जड़ा कि गेंद स्टेडियम के बाहर गुजर रही कार पर लगी। सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।
15 ओवर में आरसीबी (RCB) 119 रन बना चुका था। आरसीबी को आखिर में बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए बड़े शॉट्स की जरूरत थी। उस वक्त एबी डिविलियर्स ने यह काम किया। उन्होंने 16वें ओवर में दो बेहतरीन छक्के जड़े। एक छक्का इतना दूर था कि वो सीधे गुजर रही कार पर लगा। उनके इस छक्के को देखकर विराट कोहली ने भी गजब का रिएक्शन दिया।