चरक में इलाज के दौरान ऐसा लगा जैसे किसी महंगे निजी अस्पताल में हमारी देखभाल हो रही हो

2020-10-13 2

उज्जैन 13 अक्टूबर। मंगलवार को शहर के चरक अस्पताल में बनाये गये कोविड-19 केयर सेन्टर से पहली बार पांच लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घर गये। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वस्थ होकर जा रहे लोगों से उनका हालचाल पूछा और चरक में मिली सुविधाओं के बारे में लोगों से जानकारी प्राप्त की। इस पर कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर जा रहे मरीज श्री गोपाल सिंह ने बताया कि चरक अस्पताल में इलाज के दौरान उन सबको ऐसा लगा जैसे किसी महंगे निजी अस्पताल में उनकी देखभाल की जा रही है। उन्होंने बताया कि यहां सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द हैं और डॉक्टरों की टीम तथा मेडिकल स्टाफ द्वारा उनका पूरा खयाल रखा गया। समय-समय पर चैकअप और उनके स्वास्थ्य की निरन्तर मॉनीटरिंग डॉक्टरों द्वारा की गई। उन्हें यहां किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई।

Videos similaires