दबंगों द्वारा कब्जा की गई जमीन को कोर्ट के आदेश पर राजसव ने कराया कब्जा मुक्त

2020-10-13 11

मंगलवार को कांधला थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में राजसव विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दबंगों द्वारा कब्जा की गई। जमीन को कब्जा मुक्त कराया दरअसल आपको बता दें कि कांधला थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में खसरा नंबर 294 संख्या पर जयपाल बक्ष्य फुल कवर पक्ष का झगड़ा चल रहा था जिसका मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन था मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर राजसव विभाग की टीम के लेखपाल युसूफ खान में भी जीत कुमार के साथ स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जमीन को कब्जा मुक्त करते हुए जमीन पर ट्रैक्टर चलवा कर पीड़ित फुल कवर को जमीन सौंपी। इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा से झगड़ा किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires