घुस नहीं दिया तो दबंग सचिव ने जाती प्रमाण पत्र फार्म के साथ किया यह काम
#Dabang sachiv #mangi rishwat #nahi dene #pr kiya yah kaam
कोरोना काल में शिक्षा को लेकर सरकार चिंतित है। वहीं छात्रों के लिए अभिभावक भी परेशान है।बलिया के दुबहड़ ब्लॉक के कर्मचारी पर आरोप है कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए दो हजार रुपये नही दिया गया। तो कागजात ही दबंग ग्राम सचिव कर्मचारी ने फाड़ दिया। वहीं अभिभावक डीएम के यहां पहुंच गए।