गृहमंत्री बोले, यह मध्य प्रदेश है यहां पर कानून का राज चलेगा

2020-10-13 1

शोभापुर फाटक में आटो चालक की बेहरमी से पिटाई पर बोले गृहमंत्री मिश्रा। कार्रवाई कर दी है, सोमवार को केस रजिस्टर्ड हो गया था। दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। यह मध्य प्रदेश है यहां पर कानून का राज चलेगा, ना तालिबानी संस्कृति चलेगी ,ना पठानी प्याज़ चलेगा। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक से कार की हल्की सी टक्कर हुई थी, जिस कारण नामी बदमाशो ने मिलकर चालक को मार -मार कर अधमरा कर दिया था। 

Videos similaires