जब 11 वर्षीय छात्रा का शव फेंकते पकड़ा गया ई-रिक्शा चालक

2020-10-13 7

जब 11 वर्षीय छात्रा का शव फेंकते पकड़ा गया ई-रिक्शा चालक
#jab #shav fekte pakda gya #e-rikshwa chalak #yah hai mamla
कन्नौज जिले के तालग्राम थाना के बिरियाहार टिकुरियपुर गांव निवासी 10 वर्षीय काजल पुत्री जय प्रकाश गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ाई कर रही थी। वह मंगलवार को गांव के बच्चों के साथ स्कूल में ड्रेस वितरण के तहत ड्रेस लेने जा रही थी। स्कूल जाते समय गांव का ही संतराम ने अपने ई रिक्शा पर सभी बच्चों को बैठा लिया। स्कूल के पास पहुंचने चालक ने ई रिक्शा की गति तेज कर दी। चलते रिक्शे से उतरने के दौरान वह नीचे गिर गई और घायल हो गई । इसके बाद चालक ने इलाज कराने की बात कहकर उसने रिक्शा पर लाद लिया । इस बीच उसकी संदिग्ध मौत हो गई । चालक संतराम ने शव गायब करने की नियत से ईशन नदी पुल से शव नीचे फेंकने की कोशिश की। लेकिन लोगों को आता देख शव झाड़ियों में फेंक दिया। शव को फेंकते ग्रामीणों ने देख लिया। इसके बाद ग्रामीणें ने चालक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने चालक पर हत्या करने का आरोप लगाया है। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चालक ने इलाज कराने की बात कहकर काजल को लेकर चला गया। और इस बीच वह शव को फेंकने की फिराक में था। लेकिन ग्रामीणों ने देख लिया। चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires