Actor Riteish Deshmukh has come out in the support of Rhea Chakraborty as she submitted a complaint to the Central Bureau of Investigation to take action against her neighbour for giving misleading statement in Sushant Singh Rajput’s death case. The case is being probed by the CBI. The neighbour had claimed that Sushant had gone to drop Chakraborty at her home on June 13.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला। एम्स की फॉरेंसिक टीम की जांच को सही बताते हुए सीबीआई ने माना की सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड की थी, लेकिन इस मामले की शुरुआत में कई लोगों ने जांच को भटकाने की कोशिश की थी। उन लोगों में से एक रिया चक्रवर्ती की पड़ोसन भी थीं। ऐसे में अब रिया ने अपनी पड़ोसन पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को भटकाने का आरोप लगाते हुए सीबीआई को शिकायत की है। इस पर अब बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट किया है।
#RiteishDeshmukh #rheachakraborty #CBI