भरथना नगर पालिका परिषद में आज मुख्य मुहर्रिर पड़ पर तैनात लज्जाराम का आज विदाई समारोह हुआ। इस मौके पर भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राम आसरे के साथ नगर पालिका के अध्यक्ष हाकिम सिंह ने माला बनाकर विदाई की। इस मौके पर सभासद मंगवा राजीव तिवारी, नेहाल उद्दीन, साहिबा खान, आनंद प्रकाश के साथ श्रीवास्तव मौजूद रहे।