प्लाईवुड फैक्ट्री का बॉयलर फटा एक मजदूर की मौत, एक की हालत गम्भीर

2020-10-13 3

बलरामपुर- पचपेड़वा थाना क्षेत्र के माधवनगर सेमरहना गांव में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री का बॉयलर मंगलवार सुबह दस बजे अचानक तेज आवाज़ के साथ फट गया। बॉयलर के फटने से फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। बॉयलर के पास काम कर रहे दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फ़ानन में दोनों को सीएचसी पचपेड़वा लाया गया। यहां इलाज के दौरान सीतापुर के थाना तंबौर क्षेत्र के ग्राम सुरेवाला निवासी गंगाराम की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल सुरजेवाला निवासी हारून को ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्रथम दृष्टया बॉयलर फटने का कराण अधिक गर्म होना बताया जा रहा है। लाइसेंस पूर्व विधायक बिंदु लाल के बेटे के नाम है।

Videos similaires