ससुराल आए युवक की संदिग्ध हालात में मौत

2020-10-13 3

लखीमपुर खीरी। ससुराल में आए सीतापुर जिले के एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिवार वाले शव देखकर बिलख पड़े। मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना देकर मौत की सही वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की मांग की, जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।थाना हरगांव (सीतापुर) के गांव बेनीपुर राजा निवासी बाबूराम ने बताया कि पुत्र अमरिका की शादी चार साल पहले थाना नीमगांव के गांव अकबरपुर सरैंया निवासी कृष्ण कुमार की पुत्री पूनम के साथ हुई थी। चार दिन पहले पुत्र अपनी ससुराल आया था। रविवार को पुत्र की ससुराल में ही संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुत्र के ससुरालीजनों ने मौत की सूचना नहीं दी। आसपास के लोगों से मौत की खबर मिली तो वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक पुत्र के ससुर कृष्ण कुमार से पूछने पर उन्हें बताया कि रविवार की शाम अमरिका टीवी देख रहा था। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। तेज पसीना आने लगा। परिवार के लोगों के साथ वह अमरिका को सीएचसी बेहजम ले जा रहे थे। रास्ते में मौत हो गई।