राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (Rashtriya Kamdhenu Aayog) के चेयरमैन वल्लभभाई कथीरिया ने सोमवार को 'कामधेनु दीपावली अभियान' के राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान गाय के गोबर से बनी एक चिप (cow dung chip) का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि यह चिप मोबाइल हैंडसेट से निकलने वाले रेडिएशन को काफी कम कर देता है.
#CowDungChip #MobileRadiation #GobarChip