गुड़ गड्ढे की जमीन पर अवैध कब्जा लेखपाल द्वारा गुड़ गड्ढे को लेकर आपस में विवाद हो चुका है। मारपीट में काफी चोटें भी आई और इस मामले की इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बसखारी थाना प्रभारी ने शांत किया और उन्हें निर्देश देते हुए तहसील टांडा में राजस्व विभाग में जाने के लिए कहा वहां जाकर एप्लीकेशन दिया। एप्लीकेशन लेने के बाद उच्च अधिकारी ने लेखपाल को आदेश दिया कि वहां जाकर मामले की छानबीन करके सही रिपोर्ट लगाएं अभी तक भाई से 3 महीना हो गया लेखपाल पहुंचे और ना लेखपाल की रिपोर्ट एसएम मैं आए दिन मारपीट की संभावना बढ़ती जा रही है। दोनों पक्ष में आए दिन गाली गलौज और मारपीट की नौबत बनी रहती है। किसी दिन कोई बड़ी घटना घट घट सकती है। लेखपाल अपना काम क्यों नहीं कर रहे अभी तक रिपोर्ट देने में असमर्थ क्यों है।