सहारनपुर जिले में नहीं रहा लोगों में कानून का भय, महज चौकी से 1 किलोमीटर की दूरी पर लोगों ने उड़ाया कानून का मजाक! लाठी-डंडों से एक युवक को सरेआम जमकर पीटा। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की पिटाई का बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो हुआ वायरल। लोगों ने युवक पर लगाया था युवती से छेड़छाड़ का आरोप, उसके बाद खुद ही स्थानीय लोगों ने पिटाई के माध्यम से युवक को सजा देने का किया काम। थाना नकुड क्षेत्र के कस्बा अंबेहटा पीर का मामला।