CBI पहुंची घटनास्थल तथा अन्येष्टि स्थल, मृत युवती की मां व पिता की तबीयत बिगड़ी

2020-10-13 0

हाथरस:हाथरस जिले के बहुचर्चित बूलगढ़ी मामले को सीबीआइ ने रविवार को ही टेकओवर करते ही छानबीन शुरू कर दी है। हाथरस के बूलगढ़ी गांव के केस की जांच सीबीआइ ने काफी तेज कर दी है। सीबीआइ टीम मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे घटना स्थल पहुंची। यह स्थान पीड़िता के घर के करीब 500 मीटर दूर है। इसी खेत में 14 सितंबर को युवती पर हमला किया था। यहां घटना स्थल पर लोगों को रोकने के लिए पुलिस तैनात है। सीबीआइ की टीम के साथ पीड़िता का भाई भी मौके पर है। टीम छह गाड़ी में पहुंची है। इस टीम में 15 अधिकारी हैं। घटना स्थल पर सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं।

Videos similaires