फारूक अब्‍दुल्‍ला और महबूबा मुफ्ती पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए : सुशील पंडित

2020-10-13 8

धोखेबाज़ चीन का सहारा लेने वाले फारूक अब्दुल्ला क्‍या देशद्रोही हैं? फारूक अब्दुल्ला क्या बिगाड़ रहे घाटी का माहौल? मोदी विरोध की आड़ में देश का विरोध आखिर क्यों? इन मुद्दों पर रूट्स इन कश्मीर से जुड़े सुशील पंडित ने कहा, फारूक अब्दुल्ला पर आज नहीं बल्कि कई साल पहले ही देशद्रोह का आरोप लगना चाहिए था. यही कश्मीर घाटी जब हिन्दुओं से खाली करवा ली गई थी, तभी इन पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए था. फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दायर होना चाहिए. ये लोग दोबारा कश्मीर का लोकतंत्र लौटाएंगे, हमारी सरकार इनको डिफेंड करती है और महिमामंडन करती है. इसलिए इनका आजतक कुछ नहीं बिगड़ा. #FarooqChinaPlan4Art370 #DeshKiBahas

Videos similaires