फारूक अब्‍दुल्‍ला वो शख्‍स हैं, जिन्‍होंने राम मंदिर का समर्थन किया था : विवेक श्रीवास्‍तव

2020-10-13 0

धोखेबाज़ चीन का सहारा लेने वाले फारूक अब्दुल्ला क्‍या देशद्रोही हैं? फारूक अब्दुल्ला क्या बिगाड़ रहे घाटी का माहौल? मोदी विरोध की आड़ में देश का विरोध आखिर क्यों? इन मुद्दों पर लेफ्ट नेता विवेक श्रीवास्‍तव ने कहा, आप लोगों ने प्रोपेगंडा फैलाया है, ये आप लोग ही जानें. चीन एक धर्मनिरपेक्ष देश है और वहां कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है. वहां के बारे में अफवाह फैलाई जा रही है. मेरा मानना है कि धर्म को राजनीति से अलग रखना चाहिए. जहां तक बात फारूक अब्‍दुल्‍ला की तो उन्‍होंने राम मंदिर का समर्थन किया था. #FarooqChinaPlan4Art370 #DeshKiBahas

Videos similaires