अंतिम संस्कार से इंकार, हंगामा, पांच घंटे चली मान मनौव्वल

2020-10-13 37

पसगवां थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत से बरामद हुए युवती के शव के मामले में सोमवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। सपा नेताओं की मौजूदगी में परिजनों ने पुलिस पर कई आरोप लगाए। परिजनों का कहना था कि पंचनामा में सभी तथ्य दर्ज नहीं किए गए।उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है। डॉक्टरों ने बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं मिले हैं और न ही रेप की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने स्लाइड भी जांच के लिए भेजी है। काफी मान-मनौव्वल के बाद शव का अंतिम संस्कार हो सका।पसगवां थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती शुक्रवार की शाम रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी। लेकिन तीन दिनों तक कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस और परिजन गांव के आसपास खेतों में युवती की तलाश कर रहे थे। तलाश के दौरान रविवार की शाम युवती का शव गांव के पास ही एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ।