अयोध्या जिले के थाना हैदर गंज में अपरहण कांड के नामजद दो आरोपियों और पुलिस के बीच चली गोली गंभीर रूप से घायल। *दो तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस चार खोखा एक बाइक बिना नंबर की काले रंग की स्प्लेंडरम बरामद।* *मुठभेड़ में पूरा कलंदर थाने का एक आरक्षी अनूप पांडे घायल* *देर रात लगभग 1:00 बजे की घटना।* *एसओजी टीम व थाना पूरा कलंदर पुलिस टीम और बदमाशों के बीच थाना पुरा कलंदर क्षेत्र के पगला भारी पुलिया के पास बताई जा रही मुठभेड़।घायल आरक्षी व दोनों बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। *गिरफ्तार करने वाली टीम को डीआईजी /एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार ने किया पुरस्कृत करने की घोषणा।*