शिवराज एक्टिंग में माहिर, मुंबई जाए तो शाहरुख, सलमान को भी शर्मा दे: कमलनाथ

2020-10-12 89

कमलनाथ ने कहा, शिवराज एक्टिंग में माहिर, मुंबई जाए तो शाहरुख, सलमान को भी शर्मा दे। आगे कहा, कभी कहते हैं मैं मामा हूं। यह शिवराज सिंह मंच पर लेट जाते हैं। यह तो इतनी अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं, मुंबई जाए तो शाहरुख खान और सलमान को भी शर्मा दे। कम से कम मध्य प्रदेश का नाम तो रोशन होगा एक्टिंग में। इस पर शिवराज समर्थकों ने प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ली। कमलनाथ को मुंबई में भी शाहरुख और सलमान ही नजर आए,काश अक्षय कुमार और अजय देवगन को ही याद कर लिया होता। 

Videos similaires