मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का मुद्रा लोन के लिये फर्जी नगर निगम का व्यवसायिक लायसेंस बनवाने वाला नगर निगम का दलाल राज्य सायबर सेल, इन्दौर की गिरफ्त में। आरोपी नगर निगम का दलाल बनवाता था, फर्जी सबसिडी वाले लोन के लिये फर्जी व्यवसायिक लायसेंस। आरोपी सोनू उर्फ सोहन पवार के कहने पर शैलेन्द्र शर्मा एवं विशाल डांगी का शैलेन्द्र चिल्ड वाॅटर एवं अवतार स्पेयर सेंटर के नाम से बनवाया था फर्जी व्यवसायिक लायसेंस। आरोपी के द्वारा किसी भी व्यक्ति के आधार कार्ड, पेन कार्ड, रेंट एग्रीमेंट एवं पासपोर्ट साइज का फोटो लेकर किसी के भी द्वारा लाकर देने पर बनवा देता था, व्यवसायिक लायसेंस। झोनल कार्यालय की भूमिका की राज्य सायबर सेल इन्दौर कर रही है जाॅच। राज्य सायबर क्राइम पुलिस मुख्यालय भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा आर्थिक अपराधों में तकनीक के दुरूपयोग के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही दिये गये निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इन्दौर पुलिस ने की।