मध्य प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव में नेता बयानबाजी तेज है। अब मुरैना से कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शिवराज तो भूखे-नंगे घर से पैदा हुए हैं। हमारे कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं। इस बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया। मिश्रा ने कहा कि यही कांग्रेस की मानसिकता है। वे तो चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। गरीब और गरीबी को वे क्या समझेंगे।