In the midst of reports of one news channel and two Marathi entertainment channels over TRP fraud, Salman Khan has taken a swipe at TRP manipulation. On the Weekend Ka War episode of Bigg Boss 14, the actor took a dig at a news anchor, who had been enquiring about about the whereabouts of Salman, demanding him to break his silence on the death of Sushant Singh Rajput.
बिग बॉस एक ऐसा शो है जो किसी न किसी विवाद की वजह से लाइमलाइट में बना रहता है। यहां पर होने वाले लड़ाई झगड़े लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं। हालांकि, इस बार शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ा. लोगों ने ट्विटर पर 'बायकॉट बिग बॉस का ट्रेंड भी चलाया । ऐसे में टीआरपी पर भी खास असर पड़ा है। वहीं मुंबई पुलिस ने टीवी इंडस्ट्री में फर्जी टीआरपी के मामले रैकेट के भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस ने कहा था कि कुछ चैनल पैसे देकर फर्जी टीआरपी खरीदते हैं। अब इसी मामले में बिग बॉस सीजन 14 के होस्ट सलमान खान का रियेक्शन सामने आया है।
#salmankhan #TRPscam #arnabgoswami #BB14 #Biggboss14