Sonu Sood has won netizens over for going above and beyond to help people who asked for it, especially during the lockdown. He still continues to assist many people who reach out to him. Expectedly, the humanitarian efforts of the actor have also earned him a huge fan following on Twitter. At times, some of his fans share artworks as a tribute. Case in point, a tweet by an artist who sculpted Sood’s face on the tip of a pencil. The actor even reposted the share.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच गरीब, बेसहारा और जरूरतमंदों के मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सोनू को यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम यानि कि यूएनडीपी के एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनेटेरियन एक्शन अवॉर्ड से नवाजा है। सोनू सूद को ये सम्मान बिना किसी स्वार्थ के महामारी के वक्त लोगों की मदद के लिए दिया गया था। वहीं, इन दिनों एक्टर लगातार लोगों की मदद कर रहे है. उनकी दरियादिली पर लोग उन्हें दिल खोलकर शुक्रिया कह रहे है. अब इस बीच आर्टिस्ट मिथुल प्रजापति ने सोनू सूद की प्रतिमा बनाई, वो भी एक पेंसिल की नोंक पर.
#SonuSood #MithulPrajapat #sculptureofsonusood