जनपद में काउंसलिंग का आयोजन 14 एवं 15 अक्टूबर को होगा, नियुक्ति पत्र 16 अक्टूबर 2020 को निर्गत होगें। 31277 पदों पर चयन अभ्यर्थियों में 15933 अनारक्षित, 8513 अन्य पिछड़ा वर्ग, 6615 अनुसूचित जाति एवं 216 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी हैं। चयन एवं नियुक्ति मा. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित अनन्तिम आदेश के अधीन होगा।