परशुराम सेना ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

2020-10-12 5

एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर एसडीएम रोशनी वर्धमान को परशुराम सेना ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। देश में साधु संतो ब्राह्मण पुजारियों के साथ हो रही आमानवीय घटना एवं उनकी हत्याओं के संबंध में देश में आए दिन साधु-संतों ब्राह्मणों पुजारियों के साथ आमानवीय घटनाएं हो कर उनकी हत्याएं हो रही है। पहले महाराष्ट्र के पालघर में संतों की हत्या और राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा गांव में दबंगों द्वारा पुजारी बाबू वैष्णव को मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की नियत से उन्हें जिंदा जला दिया गया। वहीं शनिवार रात 1:00 बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में भी जमीन माफियाओं द्वारा एक पुजारी को गोली मार दी गई। परशुराम सेना मध्य प्रदेश ब्राह्मण साधु संत और पुजारियों के लिए विशेष कानून बनाने की मांग की गई। वह पीड़ित परिवारों को सहायता स्वरूप मौजा राशि भी राज्य सरकार से दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन का वाचन बीके शर्मा ने किया आभार अनूप पालीवाल ने माना।

Videos similaires