Employment has come to a standstill due to Corona and people earning daily are forced to face difficulties. In such a situation, children of poor families are also helping the family by doing small jobs. But the administration is meant only by its rules and not by the troubles of the poor. Something similar happened in Surat city when corporation officials made an invoice of Rs 400 for a child selling fruit. The child started crying after giving money.
कोरोना के चलते रोजगार ठप हो चुके हैं और रोज कमाने वाले लोग मुश्किलों का सामना करने पर मजबूर हैं। ऐसे में गरीब परिवारों के बच्चे भी छोटे-मोटे काम-धंधे कर परिवार की मदद कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन को सिर्फ अपने नियमों से मतलब है न कि गरीबों की परेशानियों से। कुछ ऐसा ही सूरत शहर में हुआ, जब निगम के अधिकारियों ने एक फल बेच रहे बच्चे के 400 रुपए का चालान बना दिया। बच्चा पैसे देने के बाद रोने लगा, जिससे मौके पर मौजूद लोग गुस्सा हो गए ।
#Gujarat #Surat #Challan #15yearoldboy