कानपुर में बिकरू कांड के बाद मेरठ में पुलिसकर्मियों पर दो युवकों ने हमला कर दिया। जिससे एक युवक को हाथ टूट गया। युवकोें को पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने इंस्पेक्टर को दबंगई दिखाई और अपने घर के लोगों को एसओजी और एसपी का रौब दिखाया।
थाना नौचंदी क्षेत्र के इलाके में पुलिस कर्मियों को वाहनों की चेकिंग करना पड़ा भारी। जब बाइक सवार युवकों ने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर बाइक से जोरदार टक्कर मार हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से एक पुलिसकर्मी के हाथ की हडडी टूट गई। इसके बाद युवकों ने भागने की कोशिश की तो युवकों को पुलिस की टीम ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन युवकों ने थाने के अंदर भी इंस्पेक्टर को दबंगई दिखाई और एसओजी और एसपी की धौस देने लगे। इसके बाद युवकों ने फोन पर इंस्पेक्टर की अपने किसी रिश्तेदार से बात कराई। बात करते ही इस्पेक्टर के तेवर भी नरम पड़ गए और बिना एफआईआर दर्ज युवकों को जाने दिया।
दरअसल पूरा मामला थाना नौचंदी क्षेत्र के आवास विकास चौराहे का है। जहां पर देर शाम नॉचण्डी थाना पुलिस की एक गाड़ी चेकिंग कर रही थी तभी उसी दौरान सेंट्रल मार्केट की ओर से एक बाइक पर दो युवक सवार आ रहे थे। जैसे ही सिपाही उपेंद्र कुमार ने उन बाइक सवार युवकों को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवारों ने उपेंद्र कुमार पुलिसकर्मी पर बाइक से टक्कर मार दी। जिसमें उपेंद्र सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके एक हाथ में फैक्चर आ गया। युवकों ने टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश की तो आसपास खड़े पुलिसकर्मियों ने भागकर उन दोनों युवकों को दबोच लिया। जिसके बाद पुलिस उन्हें थाना लेकर आई। लेकिन कुछ देर बाद आरोपी युवकों को बिना एफआईआर दर्ज कर छोड़ दिया गया। छोड़ने पर पुलिस ने बताया कि उनका समझौता हो गया है।