बुरहानपुर के निंबोला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ठाटर खामला पिकनिक मनाने गए दो युवकों एवं आरोपी युवकों के बीच झरने मेे नहाने को लेकर जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जब पीड़ित युवक के मुंह से अल्लाह निकला तो आरोपी युवकों द्वारा पीड़ित युवक से जबरन धार्मिक नारे लगवाए गए। जिससे मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। और मुस्लिम समाज के लोगो में नाराजगी देखने को मिली। जिसके चलते पीड़ित युवक द्वारा अपने परिजनों को सूचित कर मामला निंबोला थाने पहुंचा। हम आपको बता दे जब मामला थाने पहुंचा तो वहां मुस्लिम समाज के लोगो ने थाने का घेराव कर मामला पंजीबद्ध करवाने की मांग कि। वहीं दूसरी ओर निंबोला थाना प्रभारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर धारा 147,148,149,294,323 एवं 506 बलवा एवं मारपीट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।