अब हर पशु की होगी यूनिक आईडी

2020-10-12 35


आईडी से ही होगी पशु मालिक की पहचान
12 नंबर का अंक होगा पहचान का आधार
बिना नंबर नहीं मिलेगा सरकारी योजना का लाभ
टैगिंग योजना के तीसरे चरण की शुरुआत

प्रदेश में पशुओं की भी अब एक यूनिक आइडी होगी। योजना के तहत मवेशियों के कान में 8 ग्राम के वजन वाला पीला टैग लगाने का काम शुरू हो चुका है। इसी टैग पर 12 अंकों का आधार नंबर दिया जा रहा है। पशु पालन विभाग की ओर से इस कार्य के तीसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। तीसरे चरण के तहत प्रदेश के 18 जिलों में इसकी शुरुआत की गई है। इन्फॉर्मेशन नेटवर्क फॉर एनिमल प्रॉडक्टिविटी एंड हेल्थ योजना के तहत टैगिंग के दौरान 12 डिजिट का आधार कार्ड की तरह नंबर जनरेट किया जा रहा है, जिसे इनाफ सॉफ्टवेयर में अपडेट किया जाता है, जिससे पशुओं की डिजिटल पहचान हो सकें। पशुओं के टैग नंबर के साथ पशुपालकों के नाम, घर का पता डाला जा रहा है। इसके माध्यम से देश के किसी भी हिस्से में पशुओं के पहुंचने पर उसके मालिक की पहचान की जा सके।