भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार के रवैए पर निशाना साधा है। विजयवर्गीय का कहना है कि पश्चिम बंगाल की स्थिति ऐसी है कि वहां किसी भी भाजपा कार्यकर्ता की तस्वीर पर माला चढ़ सकती है। भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पश्चिम बंगाल में काम करने को चुनौतीपूर्ण बताते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि हिंसक रहने वाली पार्टी के सामने अहिंसा पूर्ण तरीके से काम करना भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे सहित सभी कार्यकर्ता जो वहां पर काम कर रहे हैं, उन सभी की जान को खतरा है। पहले जब कांग्रेस की स्थिति मजबूत की तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले होते थे, लेकिन अब भाजपा की स्थिति मजबूत होने की वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं को शिकार बनाया जा रहा है। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में सभी 28 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि सांवेर विधानसभा का चुनाव भाजपा भारी मतों के अंतर से जीतेगी। पूर्व सीएम कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ जी नारियल लेकर चले या नारियल का पेड़ लेकर उन पर कोई भरोसा नहीं करता।