मध्य प्रदेश में उपचुनाव के शंखनाद हो गया है.जिसके चलते एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही हैं. वहीं इन चुनावों में नेताओं की किरकिरी भी होना लाजमी है. देखें चुनाव रैली के दौरान कैसे एक महिला ने जीतू पटवारी को कमलनाथ सरकार की कमियां गिनवा दी.
#MadhyaPradesh #MPbyelection #BJPv/sCongress