अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

2020-10-12 3

नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत 268 ग्राम अवैध स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 03 लाख 50 हजार रुपये) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री संतोष सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे *“नशा मुक्त अमेठी अभियान”* के क्रम में प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के निकट नेतृत्व में दिनांक 10.10.2020 को उ0नि0 शिवाकान्त पाण्डेय थाना जामो मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पंकज पुत्र पन्ना लाल नि0 ग्राम मवई थाना जामो जनपद अमेठी को केनरा बैंक जामो के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी से 268 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ । अन्य दो अभियुक्त नोखेलाल पुत्र रामहरक व जमील उर्फ बबलू पुत्र हबीब मौके का फायदा उठाकर भाग निकले । थाना जामो द्वारा विधिक कार्यवाही की गई ।