सोरों के वार्ड नं. 4 में माह में एक बार होती है सफाई

2020-10-11 6

स्थानीय निवासी खुद करते हैं साफ सफाई। सोरों शूकर क्षेत्र कासगंझ सोरों शूकर क्षेत्र के वार्ड नं 4 में सफाई कर्मी महीने में एक बार ही सफाई कार्य करने पहुंचते हैं। वार्ड नंबर 4 में स्थित नगर पालिका से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। लोधे की मडिया में लगभग 25 परिवार निवास करते हैं और वह स्थान नगर पालिका क्षेत्र में आता है। यहां सफाई कर्मी महीने में एक बार सफाई कार्य करते हैं रोज में यहां रहने वाली महिलाएं अपने अपने घरों के आगे खुद सफाई करने को मजबूर हैं। महिला पुष्पा देवी ने बताया कोई सफाई कर्मी कार्य करने नहीं आता है। हम महिलाएं ही अपने अपने घरों के आगे सफाई कार्य करते हैं। महिला राजकुमारी ने बताया इस संबंध में हमने कई बार अपने सभासद धर्मेंद्र कुमार से शिकायत की है। उन्होंने कहा प्रार्थना पत्र लिखकर लाओ। हम पढ़े लिखे लोग हैं नहीं इसलिए अपने घरों के आगे स्वयं ही झाड़ू आदि लगाकर सफाई कर लेते हैं। वहां के निवासी सुनील कुमार ने बताया हमने कई बार सफाई करने की शिकायत सभासद नगर पालिका में की है पर नतीजा वही ढाक के तीन पात रहा। इसलिए स्वयं ही अपने अपने घरों के आगे सफाई कार्य कर लेते हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires