पंच केबल में शॉर्ट सर्किट होने से बाल-बाल बचे लोग

2020-10-11 5

फर्रुखाबाद नवाबगंज की ग्राम पंचायत भाटासा में लगे पुल से अचानक पंच केवल शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारियां छूटने लगी। आपको बताते चलें विपिन कुमार के घर से पंच केवल लाइन निकली है। उसी गली से लोगों का अधिक आवागमन रहता है। अचानक पंच शॉर्ट सर्किट ने से होने से लोग बाल-बाल बच गए। गांव के लोगों की फिर छुट्टी हो गई। तभी ग्रामीणों ने पंच केवल की डीपी पर जाकर हफ्ते को नीचे दिया और कटाउट निकाल दीजिए। लाइट जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। 

Videos similaires