प्रेमी युवक को पेड़ में बाँध कर युवती के परिजनों ने सरेआम पीटा

2020-10-11 4

प्रेमी युवक को पेड़ में बाध कर युवती के परिजनों ने सरेआम पीटा आज के इस आधुनिक दौर मे प्यार के चक्कर में पड़ कर आज की युवा पीढ़ी किस हद तक पहुंच रही है यह कुछ कहा नहीं जा सकता है। प्रयागराज कुछ इसी प्रकार की घटना कौधियारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले एक गाँव मे देखी गयी। जहाँ पर एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिये उसके घर पर रात मे चोरी छिपे पहुच गया। जहाँ अपने घर पर पहले से अपने प्रेमी के इन्तजार मे बैठी प्रेमीका ने प्रेमी के आने पर अपने घर का दरवाजा खोल दिया, लेकिन महज संयोग देखिए कि घर में आहट होने पर प्रेमिका के घरवाले जग गए और एक कमरे में एकांत में युवक व युवती को देख कर के वे सब दंग रह गये, जिसके बाद युवती के परिजनों के द्वारा प्रेमी युवक को घर के सामने स्थित नीम के पेड़ में बांध दिया गया और सुबह होने पर पूरे गांव के ग्रामीणों के सामने उक्त प्रेमी युवक की लाठियों से पिटाई शुरू कर दी गयी। 

Videos similaires