भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुरैयावरहो में बीते दिन जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, जिसमें एक पक्ष ने भरथना कोतवाली में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं भरथना कोतवाली पुलिस ने भारी पुलिस बल का प्रयोग कर एक पक्ष के 2 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। जिसके बाद सुबह बड़ी संख्या में महिलाएं इकट्ठा होकर भरथना कोतवाली पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोतवाली परिषद में 4 से 5 घंटे का धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि जब दो पक्षों में लड़ाई हुई थी तो दोनों ही पक्षों को बिठाकर समझौता या कार्रवाई की जा सकती थी लेकिन एक तरफा कार्रवाई करने की क्या जरूरत आ पड़ी। महिलाओं का सपोर्ट करने भारतीय जनता पार्टी के नेता भी आ गए।