गंगेरू बिजली घर पर तैनात जेई ने लगाया गाली गलोज व जान से मारने की धमकी का आरोप

2020-10-11 25

कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू बिजलीघर पर तैनात जेई अनिल पटेल के फोन पर फोन कर रविवार को गांव गंगेरू निवासी एक युवक ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित जेई ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रहीं है। 

Videos similaires