चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान को दिनदहाड़े मारी गोली

2020-10-11 2

चुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान को दिनदहाड़े मारी गोली
#chunavi Ranjis #Grampradhan #maari goli
महोबा के अजनर थाना क्षेत्र के ग्राम अकौना प्रधान की उस समय दिनदहाड़े गोली मार कर पूर्व प्रधान और उसके गुर्गो ने हत्या कर दी जब वह मौजा अकोनी में संचारी रोग दवा का छिड़काव और ड्रोन सर्वे के लिए स्थानों का चिन्हीकरण कर रहा था। दरअसल बताया जाता है कि ग्राम पंचायत चुनाव की रंजिश रखने वाले पूर्व प्रधान सुखराम राजपूत ने वारदात को अंजाम दिया हैं ! मृतक ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा के परिजन बताते है कि मृतक संचारी रोग दवा का छिड़काव व विकास कार्यों को लेकर मौजा अकौनी गया था तभी आरोपी सुखराम और उसके आधा दर्जन गुर्गे हमलावर हो गए। आरोपी पूर्व प्रधान ने पैरों में दो फायर मारकर ग्राम प्रधान को घायल कर दिया और उसके बाद गुर्गों ने प्रधान राजू कुशवाहा को लाठी डंडो और लोहे की रॉड से मारपीट कर मरणासन्न कर दिया ! घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहांडॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Videos similaires