स्वामित्व योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के लिए इन 10 गांवों को चुना गया

2020-10-11 12

स्वामित्व योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के लिए इन 10 गांवों को चुना गया
#pilotproject #swamitava yogena #10 gaavo ko chuna gya
मिर्ज़ापुर- गांव में रहकर जमीन से वंचित लोगों को मालिकाना हक़ देने का शुभारम्भ किया गया । जमीन पर रह रहे गरीबों को मालिकाना हक दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना की शुरुआत कर दी है । इसके तहत मीरजापुर के शाहपुर चौसा में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने भू-संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड वितरित किया । ग्रामीण अब भू-संपत्ति का वित्तीय संपत्ति के तौर पर उपयोग कर सकेंगे।ऊर्जा राज्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 10 जनपदों को इस योजना में चयनित किया गया है । जिसमें जिले के 10 गांवों को पायलट प्रोजेक्ट में लिया गया हैं । ग्राम सभा की जमीन में रह रहे लोगो को मालिकाना हक दिलाने के लिए कागजात दिया गया।

Videos similaires