बांगरमऊ उन्नाव- ज्वेलर्स द्वारा उधारी मांगने पर दबंग ने उसे पीट दिया । पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। नगर के मोहल्ला कस्बा टोला निवासी संदीप गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि नौनिहाल गंज बाजार में श्याम ज्वेलर्स के नाम से उसकी दुकान है। नगर के ही निवासी अमित अवस्थी करीब पचास हज़ार रुपये का जेवर उधार ले गए थे। अमित ने एक माह के अंदर भुगतान का वादा किया था। एक माह का समय बीत जाने के बाद कई बार मांगने पर भी अमित ने बकाया रकम नहीं दी। आज फिर उसने जब अमित से उधारी मांगी तो अमित ने उसकी पिटाई कर दी।ऐसे आरोप संदीप गुप्ता ने अमित अवस्थी पर लागए हैं।