बांगरमऊ उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 120 बोतल देसी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक डीडी सिंह हमराह सिपाही राकेश पांडेय व पंकज कुमार के साथ गश्त पर थे। क्षेत्र के हरियावर गोपालगंज संपर्क मार्ग पर खड़े चार लोग पुलिस को देख भागने का प्रयास लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 120 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम पंकज पुत्र महेंद्र, टीकाराम पुत्र कामता निवासीगण ग्राम सलारी खेड़ा, रामकुमार पुत्र छेददा निवासी ग्राम हरियावर व मोहनलाल पुत्र पुरन लाल निवासी ग्राम गोपालगंज बताया। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।