दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' के बाद अब आगरा में कांजी बड़े वाले बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आगरा की एक युवती धनिष्ठा ने इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया, कुछ ही देर में यह पूरे देश में वायरल हो गया। कांजी बड़े वाले बाबा इतने फेमस हो गए कि दूर-दूर से ग्राहक उनकी दुकान का पता पूछ आने लगे। शनिवार शाम खुद आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह बाबा के ठेले पर आए। डीएम ने बाबा से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और 500 रुपए देकर सारे बड़े खरीद लिए। डीएम ने अपने स्टाफ के साथ बड़े का लुत्फ भी उठाया।