पुलिस की गुंडई के आगे बेबस जनता, नशेबाज सिपाही की गाड़ी से युवती सवार बाइक की हुई टक्कर। टक्कर के बाद सिपाही ने युवती से की अभद्रता। वर्दीधारी सिपाही की अभद्रता से गुस्साई युवती ने सिपाही को चप्पलों से जमकर पीटा। आरोपी सिपाही के साथ मौजूद दरोगा करता रहा सिपाही का बचाव। दरअसल, युवती दवाई लेने जा रही थी, तभी दोनो की टक्कर हो गई, जिसके बाद बवाल मच गया। वहीं सिपाही सी एच सी कायमगंज पहुंचा, युवती पर लगा रहा मारपीट का आरोप। सिपाही की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। जिले के पुलिस अधिकारी मीडिया को नही दे रहे जानकारी। मीडिया को घटना की जानकारी करने का दे रहे हवाला।