औरैया: जिम सेंटर के बाहर सांडों की फाइट, कांच की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसे

2020-10-11 3

औरैया जनपद के बेला थाना अंतर्गत एक जिम सेंटर के बाहर सांडों की फाइट देखने को मिली ।जिसमें सांड लड़ते-लड़ते जिम सेंटर में घुस गए। जिससे जिम सेंटर तहस-नहस हो गया हालांकि गनीमत यह रही कि जिम सेंटर में किसी को चोट नहीं आई। अपनी टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं दो सांडों की लड़ाई इतनी भयानक थी कि यह एक जिम सेंटर के कांच की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गए। जिससे पूरे कांच चकनाचूर हो गया और अंदर रखी जिम करने वाली मशीनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि गनीमत यह रही जिम सेंटर में जिम कर रहे बच्चे और संचालक बाल बाल बच गए आप भी देखिए यह सांडों की लड़ाई।

Videos similaires