जिसकी वजह से सलमान गए थे जेल, अब वही कर रहे हैं किसानों के साथ खेल

2020-10-11 1

जिसकी वजह से सलमान गए थे जेल, अब वही कर रहे हैं किसानों के साथ खेल
#jiski wajah se #salman gye the jail #wahi kar rahe kishano ke sath khel
यूपी के बुंदेलखंड इलाके में इन दिनों जंगली जानवरों की आमद के बाद से किसानों की फसलों में खासा नुकसान देखने को मिल रहा है हालांकि इन जानवरों को देखकर लोगों में खुशी की अनुभूति भी होती है, लेकिन किसानों की सालों की मेहनत और लाखों की गाढ़ी कमाई पर चंद घंटों में यह चूना लगा देते हैं। पशु क्रूरता कानून की सख्ती के बाद इन जंगली जानवरों का न तो लोग शिकार करते हैं और ना ही इन्हें कैद करने की सोचते हैं। लिहाजा अब लाखों की तादाद में ब्लैक बक (काले हिरण) की बाढ़ आ गयी है जगह जगह काले हिरणो के झुंड के झुंड चौकड़ी भरते हुई अठखेलियां करते नजर आ रहे है । सड़को के किनारे विचरण करते हिरणो के झुंड देख कर लोग मंत्र मुग्ध हो जाते है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires