औरैया से बड़ी खबर-जूता-चप्पल की गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख। सात घंटे में भी आग पर काबू नहीं पा सकीं तीन जनपदों की दमकल गाड़ियां। औरैया, एनटीपीसी, गेल, इटावा व कानपुर देहात की दमकल गाड़ियों की ली गई सहायता। उप जिलाधिकारी सदर रमेश यादव समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर। शहर में दिबियापुर रोड पर राज फुट वियर में रात 10 बजे अचानक लगी आग से क्षेत्र में मची अफरातफरी।