इस विवाद को लेकर पूर्व सपा नेता के घर से हुई फयरिंग
#purv sapa neta #ghar se hui Fyring #yah hai mamla
फ़र्रुखाबाद पूर्ब सपा नेता व फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल और कपड़ा व्यापारी गौरव गुप्ता के बीच भूमि पर कब्जा करने को लेकर विवाद हो गया| जिसके बाद फायरिंग भी की गयी| फायरिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|जिसमे साफ दिख रहा है पूर्ब सपा नेता के घर से हथियार बंद लोग फायरिंग कर रहे है पुलिस ने मौके से एक राइफल को बरामद भी किया है जबकि मोहन अग्रवाल पूर्ब मे सपा के मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष रह चुके है जबकि बर्तमान बीजेपी पार्टी के सदस्य है