गुंडे ने गोली चलाकर फैलाना चाही दहशत, पुलिस ने उसी जगह पर निकाला गुंडे का जुलूस

2020-10-10 3

इंदौर के गौरी नगर में गुरुवार रात बाइक पर एक युवक के साथ गुंडे ने दनादन छह गोलियां दाग दीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने कहा कि दो माह पहले भतीजे की मौत हो गई थी। रात में अचानक उसकी याद आई तो नशा कर गोलियां दागने लगा। वह सिर्फ दहशत फैलाना चाहता था। पुलिस ने शनिवार सुबह गौरी नगर में जिस स्थान पर बदमाश वरुण जाट और राहुल गौड़ ने दहशत फैलाने के लिए गोलियां दागी थी, उसी स्थान से दोनों का जुलूस निकाला।पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात बदमाश वरुण पिता धर्मेंद्र जाट निवासी गौरी नगर और उसका साथी राहुल पिता महेंद्र गौड़ निवासी वीणा ने क्षेत्र में बाइक से घूम-घूमकर फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि बदमाश ने 6 राउंड हवाई फायर किए थे। इसके बाद हीरा नगर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा।

Videos similaires